40 लाख के राहुल तेवितिया को 9 करोड़ में इस टीम ने खरीदा, शिवम मावी को मिले 7.25 करोड़
नई दिल्ली । आइपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की डिमांड पहले दिन तो खूब रही और उन पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। इसी कड़ी में अनकैप्ड आलराउंडर राहुल तेवतिया पर भी पैसों की बरसात हुई और महज 40 लाख की बेस प्राइस वाले तेवतिया को कई गुणा ज्यादा दाम मिले। पिछले सीजन में राजस्थान का हिस्सा रहे राहुल तेवतिया पर आइपीएल की नई टीम गुजरात ने जमकर बोली लगाई और उन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा। राहुल तेवतिया निचले क्रम पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं साथ ही वो गेंदबाजी भी करते हैं। उनकी आलराउंड क्षमता को देखते हुए ही गुजरात ने उन पर जमकर पैसे खर्च किए। अनकैप्ड आलराउंडर की लिस्ट में शामिल शिवम मावी को भी अच्छे पैसे मिले और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। 40 लाख की बेस प्राइस वाले मावी को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ शामिल किया। मावी को खरीदने के लिए लखनऊ ने भी जोर लगाया था, लेकिन आखिरकार बाजी केकेआर के हाथों में ही रही। इसके अलावा कमलेश नागरकोटी को दिल्ली की टीम ने 1.10 करोड़ देकर अपनी टीम में जोड़ा। कमलेश नागरकोटी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। शाहरुख खान पर भी जमकर बोली लगी और उन्हें 9 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। शाहरुख खान पहले भी पंजाब टीम का हिस्सा थे और इस बार उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। वहीं आलराउंडर हरप्रीत बरार को 3.80 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। वहीं शाहबाज अहमद को आरसीबी ने 2.40 करोड़ देकर अपनी टीम में लिया। शाहबाज अहमद का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।