दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम भारत के सामने, 24 से नई चुनौती

लखनऊ। रोहित शर्मा की अगवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन गई है। अब इसके तुरंत बाद रोहित की सेना श्रीलंका से भिडऩे को तैयार हैं। टी-20 सीरीज से श्रीलंका के दौरे की शुरुआत होगी और पहला टी-20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा, जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में होंगे। इसके साथ ही टी-20 का नया सरताज बने भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में शीर्ष पर अपनी बढ़त को बढ़ाने का मौका होगा। इसके बाद इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज जुलाई में भारत के खिलाफ खेलेगा। भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित कर दी गई है। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथ में है। वहीं, चरिथ असालांका को उपकप्तान बनाया गया हैं। श्रीलंकाई टीम में छह स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसमें आईपीएल में करोड़पति बने वानिंदु हसरंगा भी शामिल हैं। टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तीक्षणा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल को चुना गया है।

Related Articles

Back to top button