यूक्रेन में फंसे लोनी के छात्र समेत भारतीयों को वापस लाने के लिए मदन भैय्या ने लिखा पीएम को पत्र

गाजियाबाद। लायक हुसैन। एक संदेश ब्यूरो। यूक्रेन में फंसे लोनी विकास कुंज के एमबीबीएस के छात्र शिवम ठाकुर समेत भारतीय छात्रों की वतन वापसी की मांग को लेकर लोनी के रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने भारतीय वायु सेना की मदद से भारतीय छात्रों को वापस लाने की मांग की है और यूक्रेन में भारतीय दूतावास के माध्यम से भारतीय छात्रों को मदद पहुंचाने की अपील की है।रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रूस-यूक्रेन विवाद की वजह से करीब 18 हजार से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन की इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की वजह से उनकी अपने परिजनों से बात भी नहीं हो पा रही है। इसी क्रम में यूक्रेन में एमबीबीएस करने गए लोनी के विकास कुंज कॉलोनी निवासी शिवम ठाकुर ने वीडियो जारी कर भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दो दिनों तक इंटरनेट की सुविधा बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को शिवम ने परिजनों से बात की। परिजनों ने सरकार से शिवम को वापस लाने की गुहार लगाई है। शिवम के परिजनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उन्होंने बताया कि विकास कुंज कॉलोनी में प्रमोद ठाकुर अपनी पत्नी रजनी, दो बेटे मनोज और शिवम ठाकुर रहते हैं। मनोज ने बताया कि उनके परिवार ने शिवम ठाकुर को करीब दो साल पहले यूक्रेन एमबीबीएस करने के लिए भेजा था। रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान वह यूक्रेन में फंस गए है। शिवम को आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को फ्लाइट से आना था। परिजनों ने फ्लाइट बुक कराई थी, लेकिन यूक्रेन की सरकार ने फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि शिवम ठाकुर समेत यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद ली जाए और यूक्रेन में भारतीय दूतावास की मदद से तुरंत मदद पहुंचाई जाए और भारतीय छात्रों को आश्वस्त किया जाए कि भारतीय सरकार उन्हें जल्द से जल्द वतन वापस ले आएगी। ताकि उनका हौसला बढ़ा रहे।

Related Articles

Back to top button