Uttarakhand: बरेली से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, 4 गंभीर रूप से घायल

Uttarakhand: बरेली से जागेश्वर जा रही एक अर्टिगा कार पेटसाल बाड़ेछीना के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार सात लोगों में से चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना आज सुबह दल बैण्ड, पेटसाल बाड़ेछीना के पास हुई। हादसे के बाद कार (यूपी-16 ईके-2368) में सवार दो व्यक्ति स्वयं रोड हैड तक पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाकी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से मुख्य सड़क तक पहुंचाया।

Uttarakhand: also read- Horoscope- आज का राशिफल

घायल व्यक्तियों का विवरण:1. अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ (52) निवासी बरेली2. सुरेश शर्मा पुत्र मोहनलाल (35)निवासी नोएडा3. दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा (28) निवासी नोएडा4. प्रदीप शर्मा पुत्र ध्रुवेन्द्र शर्मा (35)निवासी नोएडा5. अंकित पुत्र अमरनाथ (35) निवासी बरेली6. आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ (32) निवासी बरेली 7.सुनील शर्मा पुत्र मोहनलाल निवासी वाराणसी।

Related Articles

Back to top button