स्पाई थ्रिलर ‘अनामिका’ में शीर्षक भूमिका में होंगी सनी लियोन

मुंबई। पर्दे पर किसी खुफिया एजेंट को छल-कपट करते देखना हमेशा ही दिलचस्प होता है, जहां दर्शक उस एजेंट के इरादों, उसके असली चेहरों और हर उस चीज पर सवाल उठाते हैं, जो उसे मुश्किल परिस्थितियों में भी बनाए रखती है। दर्शकों के लिए ऐसी ही एक रोमांचक, दिलचस्प और मनोरंजक स्पाई थ्रिलर पेश करते हुए एमएक्स प्लेयर 10 मार्च से ‘अनामिका’ स्ट्रीम करेगा, जिसे मुफ्त में देखा जा सकता है। इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है और इसमें सनी लियोन शीर्षक भूमिका निभा रही हैं। आठ एपिसोड की इस गन-फू एक्शन सीरीज में समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहजाद शेख और अयाज खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
इस रोमांचक फिल्म में एक बेहद होशियार एजेंट की तलाश की जा रही है, जो कथित रूप से गलत राह पर निकल गई है। अनामिका एक ऐसी औरत है, जो अपनी याददाश्त खो चुकी है और उसे अपनी जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं है। उसे याद है तो बस इतना कि 3 साल पहले डॉ प्रशांत ने एक भयानक दुर्घटना से उसे बचाया था और उसे न सिर्फ अपने घर और अपने दिल में जगह दी थी, बल्कि उसे एक नाम भी दिया था! अपने भूले हुए अतीत का कोई जवाब नहीं मिलने पर अनामिका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है और एक डॉक्टर से शादी कर लेती है। लेकिन कोई भी उसके बारे में असली सच नहीं जानता। क्या अनामिका इन ताकतवर लोगों से खुद को बचा पाएगी? अब वक्त आ गया है कि अनामिका अपने अतीत से लड़े लेकिन जहां वो एक के बाद एक पहेलियां सुलझाती है, वहीं ये साफ हो जाता है, यह उन पहेलियों के अंत की शुरुआत है। 


इस सीरीज की रिलीज को लेकर सनी लियोन कहती हैं, ‘‘एक्शन एक ऐसा जॉनर है, जिसमें मैंने पहले कभी हाथ नहीं आजमाए और जब मैंने अनामिका की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बेहद टैलेंटेड विक्रम भट्ट के मार्गदर्शन में इस दमदार किरदार को निभाने को लेकर बेहद आश्चर्यचकित भी थी और उत्साहित भी! जिस तरह से मुझे अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग दी गई और सभी कलाकारों के बीच एक तालमेल रहा है, यह बहुत बढि़या अनुभव था।’’ बता दें कि ‘अनामिका’ मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब की जा रही है। इस सीरीज के एपिसोड्स मुफ्त में स्ट्रीम किये जा सकते हैं 10 मार्च से एमएक्स प्लेयर पर।

Related Articles

Back to top button