“ऑपरेशन गंगा” के तहत भारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने रोमानियां के लिए भरी उड़ान
गाजियाबाद। लायक हुसैन। ( एक संदेश ब्यूरो ) सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से आज रोमानियां से भारतीयों को लाने के लिए वायुसेना के विमान ने भरी उड़ान, इसी क्रम में बेहद जरूरी यह भी है कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि सरकार इस विपदा के समय में हमारे साथ खड़ी है, हालांकि यह एक आम बात है कि लोग सरकार की आलोचना ज्यादा करते हैं लेकिन जब सरकार के द्वारा बेहतर कार्य होते हैं
तब सरकार की तारीफ भी तो करना चाहिए, इसके लिए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बेहद बेहतर कार्य कर रहे हैं और इस पर हमें गर्व होना चाहिए। हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने रोमानिया के लिए भरी उड़ान रोमानिया से भारतीय छात्रो को एयरलिफ्ट करेगा, गाजियाबाद हिंडन एयरबेस भारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने रोमानिया के लिए सुबह 4 बजे उड़ान भरी रोमानिया से स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट करेगा C 17 विमानों का इस्तेमाल राहत कार्यों के दौरान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इस्तेमाल किया जाता है। करीब 300 लोग इसमें सवार हो सकते हैं। यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है। संकट के मद्देनजर लोगों को निकालने के साथ-साथ, भारतीय वायुसेना के विमान मानवीय सहायता संबंधी सामान पहुंचाने के लिए भी काम करेंगे।