हमीरपुर : चोरी के आरोप और मालिक की मार-पीट से आहत युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट करने के बाद स्टाम्प पेपर में चोरी की घटना को स्वीकार कराये जाने से आहत हुये युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।जिसे इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उरई रिफर कर दिया।
नगर के मुहाल चरखारी रोड निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका पुत्र सौरभ कुमार(24) नगर के अम्बेडकर चौराहा स्थित पतंजलि स्टोर में नौकरी करता है।आज सुबह जब वह घर पर था, तभी उसने अपने पुत्र सौरभ के कमरे में एक सुसाइड नोट देखा।जिसमें पुत्र ने लिखा था कि मेरे ऊपर औषधालय में हुई तीन लाख रुपये की चोरी का झूठा आरोप लगाकर संचालक ने मारपीट की और इसके बाद एक स्टाम्प पेपर में उससे चोरी की घटना को स्वीकार कराकर उससे हस्ताक्षर करा लिये।जिससे आहत होकर में आत्महत्या कर रहा हूँ।
पुत्र द्वारा छोड़े सुसाइड नोट को देखकर उन्होंने सौरभ की खोजबीन की तो उसे चौपरा मंदिर के पीछे मौजूद झाड़ियों में अचेतावस्था में पड़ा पाया।जिसे इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर कर दिया।