सामाजिक आर्थिक राजनैतिक और संविधानिक मानवीय सुरक्षा बेहद जरूरी: सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट

गाजियाबाद। लायक हुसैन। ( एक संदेश ब्यूरो ) जिस देश में जैसे जैसे शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य रोजगार मानवीय विकास की बुनियादी सुविधाएं बढ़ेगी तो उस देश में समता समानता स्वतंत्रता पर आधारित संविधानिक मानवीय विकास होने के बाद उस देश के व्यक्ति समाज से भय भ्रम अंध विश्वास,भाग्य और भगवान पर पोषित काल्पनिक मायावी तिलिस्मी साहित्यिक पाखंडवादी दुनियां पूंजीवादी राजनैतिक साम्राज्यवाद खत्म होगा तथा देश के अंदर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्वतंत्रता, वैज्ञानिक जीवन शैली के विकास के साथ सामाजिक आर्थिक राजनैतिक लाभ के लिए जन्म जाति धर्म आधारित वर्गीय विभाजन ऊंच नीच छूत अछूत मानसिक नफरत की भावना पर विकसित पाखंडवादी धंधागुरूओं का नाश होगा तथा देश में शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ आपसी भाईचारे पर आधारित एकता अखंडता की मानवीय भावना के व्यक्ति समाज का विकास होगा।

इसलिए साम्राज्यवादी पुंजीपतियों के गुलाम और राजनीतिक पाखंडवादी धंधागुरू समाज में जन्म जाति धर्म आधारित वर्गीय विभाजन ऊंच नीच छुआ छूत अछूत मानसिक नफरत की भावना पैदा कर, फूट डालो और राज करो कि नीति को अपना कर देश की संपति आर्थिक साधनों और मानवीय संसाधन के लुटेरे देश में शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ सुविधाएं महंगा कर सामाजिक आर्थिक राजनैतिक और संविधानिक मानवीय सुरक्षा छीन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button