‘लॉक अप’ से एलिमिनेट होने वाले पहले प्रतियोगी धर्मगुरु स्वामी चक्रपाणि

कंगना राणावत का निडर रियलिटी शो ‘लॉक अप- बैडएस जेल अत्याचारी खेल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स – एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर तूफान लेकर आया है। 13 विवादास्पद हस्तियों के साथ ये शो मनोरंजन, ड्रामा और अनलिमिटेड मसाले से भरा एक अनूठा फॉर्मैट  लाया है, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा था। शो के पहले कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया है। ‘लॉक अप’ में राजनीति, सोशल मीडिया और मनोरंजन आदि विविध क्षेत्रों से कंटेस्टेंट्स शामिल किए गए हैं। इस शो में आने वाले ऐसे ही एक व्यक्तित्व हैं, धर्मगुरु स्वामी चक्रपाणि, जो दावा करते हैं कि वो  भारत में लंबे समय से हिंदू राष्ट्रवादी संगठन हिंदू महासभा के अध्यक्ष हैं। उन्हें शो में अपनी विचारधाराओं के बारे में मुखर होते देखा गया है जो दूसरों को पसंद नहीं आईं। उन्हें एक अन्य प्रतियोगी के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा। असल में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर, सायशा शिंदे के साथ उनकी कुछ अनबन भी हुई थी। वो टास्क को करते समय अपने साथियों की मदद करने में भी सक्षम नहीं थे। तो, होस्ट कंगना राणावत ने दर्शकों के वोट के साथ पहले सप्ताह में उन्हें एलिमिनेट करने का फैसला किया। इसके साथ ही स्वामी चक्रपाणि शो से एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं।
‘लॉक अप’ डिजिटल माध्यम पर लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला एक तरह का अनूठा रियलिटी शो है, जो बहुत-से ट्विस्ट और टर्न से भरा है। दर्शक यह देखने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं कि इस शो के आगामी एपिसोड्स में आगे क्या होने वाला है। एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर लॉक अप 24गुणा7 लाइव-स्ट्रीम करते हैं और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की सुविधा भी देते हैं।

Related Articles

Back to top button