एक संदेश का सटीक नजरिया रहा जनता ने सरकार दोबारा फिर सही हाथों में सौंपी

गाजियाबाद। लायक हुसैन। ( एक संदेश ) हमने एक दिन पहले ही इस बात को कह दिया था कि उत्तर प्रदेश में पहली बार दोबारा सरकार बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी कर दिखाएंगे कमाल और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही, आखिर दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन का नजरिया रहा सटीक, दरअसल हमें इस बात का आंकलन जरूर करना चाहिए कि आखिर इन पांच वर्षों के कार्यकाल में सरकार चलाने में माननीय योगी आदित्य नाथ जी फेल क्यों नहीं हुए तो उसका मेन कारण यही रहा कि उन्होंने सबसे अधिक महत्व गरीबी से गुजर रहे लोगों पर दिया और यही काबिलियत योगी जी की रंग लाई और पहली बार उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने में वह सफल रहे।

हालांकि लोगों के जहन में सिर्फ एक बात ही घर बनाए हुए है कि भाजपा की सरकार सिर्फ मंदिर मस्जिद और जाति या धर्म को आढ़े लाकर काम करती है लेकिन इसका ठीक उलट यह है कि भाजपा की सरकार गरीबों के लिए बेहतर कार्य कर रही है और हिंदू मुस्लिम का परोपैगेंडा सिर्फ कहने भर ही है जबकि ऐसा है नहीं, अब कुछ विरोधी शायद हमें गालियां बकें लेकिन अफसोस है कि वह अच्छाइयों को समझने से परे हैं। मेरा अपना मानना यही है कि जो सरकार सबके लिए बेहतर कार्य कर रही है वही ठीक है और हमें उस सरकार का स्वागत करना चाहिए यह तो हम सबका दायित्व है जिसे हम सबको भूलना नहीं चाहिए। मैं एक पत्रकार होने के नाते बेबाक तरीके से अपना पक्ष रखता हूँ और आज मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देते हुए कह रहा हूँ कि आप यूपी के लिए बेहतर राजा साबित हुए, और देश प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो प्रदेश के अंदर कार्य किए गए थे उन कार्यों से खुश होकर प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को फिर से प्रदेश की कमान सौंपी है
और मेरा मानना है कि अबकी बार अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी 30 प्रतिशत से ज्यादा अपना वोट भाजपा को दिया है भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में एक बार मजबूत सरकार के रूप में आ गई है और मैं प्रदेश जनता का आभार व्यक्त करता हूँ कि जनता ने सही चुनाव किया।

Related Articles

Back to top button