चारबाग में लगे एटीम में लगी आग, मशीन जलकर खाक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय हडक़ंप मच गया जब चार बाग स्थित रेलवे स्टेशन पर एटीम में अचानक आग लग गई। भयानक आग को को देख कर स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया। देखते ही देखते ही इंडियन बैंक की एटीएम मशीन भी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 6.30 का बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को भी सूचना दें दी गई। पास में लगे पीएनबी का एटीम भी आग की चपेट में आ गया। वही पुलिस घटना को शार्ट सर्किट की वजह मान रही है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।