उन्नाव : एस डी एम ने ज्वेलर्स की दुकान का किया चालान
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण कि नियमों के तहत एक ज्वेलर्स की दुकान पर एसडीएम ने छापा मारा मचा हड़कंप , स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों ने पुरे लाॅक डाउन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर नगर को सुरक्षित रखने का पुरा प्रयास किया, और कर रहे हैं। लेकिन मंगलवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ एसडीएम गश्त पर निकले इस दौरान उन्होंने देखा कि ज्वेलर्स की दुकान के अंदर कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग में नहीं बैठे हैं और मार्क्स भी नहीं लगाए हुए थे।
जिसके बाद एसडीएम ज्वैलर्स दुकान के अंदर गए और सर्राफा कारोबारी का कोर्बेट के नियमों के तहत दुकान का चालान कर दिया और एक दिन के लिए दुकान बंद रखने की हिदायत दी। अनलाॅक के बाद से प्रशासन की हिदायत के बावजुद कुछ दुकानदार अपनी तथा नगरवासियों की जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे है। राजधानी मार्ग स्थित सर्राफा की दुकानों पर तो खुलेआम कोबिट के नियमों की अवहेलना दुकानदारों द्वारा की जा रही थी। इसी को देखते हुए देर शाम मंगलवार को एसडीएम दिनेश कुमार ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा बीना मास्क के दुकान का संचालन करने पर कार्रवाई की। सर्राफा बाजार में सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। मास्क का उपयोग दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों द्वारा नहीं लगाए हुए थे।
ज्वेलर्स की दुकान का एसडीएम ने नाम पता नोट कर जुर्माना बनाया तथा भविष्य में सोश्यल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहन कर ही दुकान संचालन किए जाने की हिदायत भी दी। साथ ही 1 दिन के लिए दुकान बंद करने की हिदायत दी है। इस दौरान एसडीएम दिनेश कुमार व कोतवाल गंगाघाट अरविंद कुमार मौजूद रहे।