‘लॉकअप सुपर खबरी’ कॉन्टेस्ट की विजेता बनीं मुंबई की कशिश वाधवा

कंगना राणावत द्वारा होस्ट किया जा रहा अपनी तरह का पहला कैपटिव रियलिटी ओटीटी शो ‘लॉक अप’ को जहां दो सौ मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं एमएक्स प्लेयर की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस एमएक्स गोल्ड ने अपने एक भाग्यशाली सब्सक्राइबर को इस मशहूर रियलिटी शो पर लॉकअप सुपर खबरी बनने का एक अभूतपूर्व मौका दिया। लॉकअप सुपर खबरी की विनर बनीं हैं कशिश वाधवा, जोकि मुंबई की रहने वाली 22 साल की एक एमबीए स्टूडेंट हैं। कशिश वाधवा को इस अभियान की लकी विजेता के रूप में चुना गया। इस शो में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट से लाइव मुलाकात करने पर एमएक्स गोल्ड लॉकअप सुपर खबरी कशिश ने खुलासा किया कि दर्शकों को अंजलि का गेम बहुत पसंद आ रहा है, और इस समय मुंजलि (मुनव्वर फारुकी और अंजलि) ट्रेंड कर रहे हैं। इस चर्चा के दौरान अंजलि ने मुनव्वर और ज़ीशान को सबसे मजबूत और पूनम को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया।


इस मौके पर कशिश ने अंजलि को ऑरेंज ब्लॉक कंटेस्टेंट्स, खास तौर पर करणवीर को लेकर आगाह किया जो अंजलि की तरफ होने का नाटक कर रहा है। कशिश ने पूनम के कॉमेंट्स के बारे में भी खुलासा किया, जिससे पूनम के बर्ताव को लेकर अंजलि की सोच पक्की हो गई। इसके बाद लॉकअप सुपर खबरी ने अंजलि को ब्लू ब्लॉक के साथ खेलने की सलाह दी क्योंकि ऑरेंज ब्लॉक जरा भी विश्वास के काबिल नहीं है। यह चर्चा अंजलि के लिए बड़ी कारगर रही क्योंकि इसमें उन्हें यह पता चला कि बाकी के कंटेस्टेंट्स उनके बारे में क्या सोचते हैं।
एमएक्स गोल्ड का यह मास्टर स्ट्रोक दर्शकों की दिलचस्पी को एक नए स्तर पर ले आया है और ऐसे में एमएक्स गोल्ड दर्शकों को बढ़िया सेवाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता पर निश्चित तौर पर खरा उतर रहा है। जहां यह शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वहीं इस शो के विवादास्पद कंटेस्टेंट्स इस ‘अत्याचारी खेल’ में बने रहने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। एमएक्स गोल्ड लॉकअप सुपर खबरी के अनुसार, मुनव्वर, अंजलि और अज़मा अपने गेम में चमक रहे हैं। लॉकअप सुपर खबरी को मुनव्वर काफी रियल और सबसे मनोरंजक लगते हैं। वो महसूस करती हैं कि अज़मा इस शो में ढेर सारा मसाला लाती हैं जबकि अंजलि ने बड़ी खूबसूरती से अपने गेम में बदलाव लाया है। इस घोषणा के अवसर पर एमएक्स प्लेयर के बिज़नेस हेड – एसवीओडी एवं हेड ऑफ बिजनेस पार्टनरशिप्स अभिषेक जोशी ने कहा ‘‘एमएक्स प्लेयर अपने दर्शकों को बिना किसी रुकावट और बिना किसी ऐड ब्रेक के, सबसे अनोखा, दिलचस्प और मनोरंजक कॉन्टेंट दिखाने का प्रयास करता है।’’

Related Articles

Back to top button