कार्बेट पार्क में बाघिन ने सुरक्षाकर्मी को किया घायल

नैनीताल, कार्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में बाघिन ने बुधवार को गश्ती दल पर हमला कर एक सुरक्षाकर्मी को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मी को रामनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है।


कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के वार्डन आर.सी. तिवारी ने बताया कि यह घटना बिजरानी रेंज के कम्पाउंड संख्या आठ के चोरपानी में आज सुबह घटी है। विशेष बाघ संरक्षण बल (एसटीपीएफ) के आठ सदस्य बिजरानी रेंज में गश्त पर थे और बाघिन की लोकेशन का पता लगा रहे थे।


इसी दौरान बाघिन ने गश्ती दल के सदस्य गोपाल सिंह अधिकारी (50) पर हमला कर दिया। श्री तिवारी ने बताया कि साथ में चल रहे अन्य सुरक्षाकर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और सुरक्षाकर्मी को बचाने के लिये हवा में कई फायर कर दिये। इससे बाघिन फरार हो गयी। घटना की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को दी गयी और घायल सुरक्षाकर्मी को रामनगर अस्तपाल लाया गया। श्री तिवारी ने बताया कि घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं।


दूसरी ओर पता चला है कि बाघिन के साथ छोटे बच्चे हैं और बच्चों की खातिर वह काफी आक्रामक व्यवहार कर रही है। यह भी पता चला है कि बाघिन अन्य लोगों को भी घायल कर चुकी है। सीटीआर प्रबंधन की ओर से बाघिन की लोकेशन का पता लगाने के लिये सुबह एसटीपीएफ को जंगल में गश्त के लिये रवाना किया गया।


श्री तिवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल पैदल गश्त पर रोक लगा दी गयी है। इस क्षेत्र में हाथी या ड्रोन से नजर रखी जायेगी।

Related Articles

Back to top button