मगरमछ ने इंसान को बनाया अपना निवाला,घटना हमीरपुर यूपी की

हमीरपुर/सरीला,चिकासी थाना क्षेत्र के बड़ेरा खालसा गांव में तीन साल पहले मद्रास से साथी के गांव आकर रह रहे पैंतालीस वर्षीय अधेड़ को शौच के बाद बेतवा नदी से पानी लेते समय मगरमच्छ ने लील लिया।

घटना की खबर लगते ही नदी किनारे ग्रामीणों का मजमा लग गया। एसडीएम और सीओ भीपुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए ।
बडेरा खालसा गांव का अमर सिंह मद्रास में पानीपुरी बेचने का काम किया करता था। लगभग तीन साल पहले वह काम छोड़कर गांव आ गया था, तथा खेतीबाड़ी करने लगा था। मद्रास से उसके साथ उसका एक साथी कुमोद (45) भी उसके साथ आ गया था। अमर सिंह ने बताया कि वह कहां का रहने वाला था, उसे खुद पता नहीं था। वह मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त था।

मद्रास में पानीपुरी की दुकान में वह काम करता था। लगभग तीन साल पहले जब वह गांव वापस आया तो कुमोद भी उसके साथ चला आया था, तभी से यही रहता था। और खेती- बाड़ी में उसका हाथ बटाता था। तथा जानवरों को चराने ले जाता था। रोज की तरह सोमवार को गांव के चरवाहों के साथ वह भी बेतवा नदी के बीहड़ में जानवर चराने गया था। देर शाम घर वापस आते समय शौच के बाद बेतवा नदी से पानी लेते समय मगरमच्छ उसे खींच ले गया। साथी चरवाहे प्रीतम ने गांव आकर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद से ग्रामीणों का नदी किनारे मजमा लगा है।


मंगलवार को सूचना पर गांव पहुंचे एसडीएम जुबेर बेग व सीओ शुभ सुचित ने घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि अधेड़ को शौच के बाद बेतवा नदी से पानी लेते समय मगरमच्छ उसे खींच ले गया। वह तीन साल पहले गांव आया था। उसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। ग्रामीणों ने उसके मानसिक अर्ध विक्षिप्त होने की भी जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button