कुड़मियों को एसटी में शामिल करने की मांग, प्रदर्शनकारियों ने सड़क व रेल मार्ग जाम किया, कई ट्रेनें प्रभावित
जमशेदुपर। राज्य के कुड़मियों को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को दो जगहों पर रेल का चक्का जाम कर दिया गया। खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन एवं आद्रा मण्डल के कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी कुड़मी समाज के लोग रेल की पटरी पर बैठ गए हैं। कुड़मी समाज के लोगों का कहना है कि उनका रेल रोको अभियान अनिश्चितकालीन है। इससे रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है।
आंदोलन के चलते पांच अप्रैल के लिए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा है। कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इससे ट्रेन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल खड़गपुर रेलवे मंडल से खुलने वाली करीब छह दर्जन ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है। कुछ के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। सबसे अधिक असर हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग और कोलकाता-बहरागोडा सड़क मार्ग पर इसका असर पड़ रहा है।
इधर, रांची रेल मंडल ने पांच अप्रैल को आठ ट्रेनों की सेवाएं रद्द करने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 08641आद्रा – बरकाकाना मेमू पैसेंजर यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह 5 अप्रैल की तारीख में ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टीलसिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन यात्रा, ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा, ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा, ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा, ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा, ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा और ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर यात्रा सेवा को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।
ट्रेन संख्या 18116 चक्रधरपुर-गोमोह-एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर-एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18183 टाटानगर-दानापुर-एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08173/08174 टाटानगर-आसनसोल टाटानगर मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08054/08055 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 08060/08059 टाटानगर – खड़गपुर – मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा – बारबिल – जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होकर चलेगी
ट्रेन संख्या 22862 कांताबाजी टिटलागढ़ हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 5 अप्रैल को टाटानगर तक किया जायेगा. इसके बाद इसी ट्रेन को टाटानगर से कांताबजी तक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जायेगा। यह ट्रेन टाटानगर से हावड़ा स्टेशन तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18011 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक किया जायेगा। आद्रा से चक्रधरपुर स्टेशन तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।