सहारनपुर: विजय लक्ष्मी ने गोल्ड और ब्लैक बेल्ट जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया
सहारनपुर। सहारनपुर के सोना सैयद माजरा में स्थित करण नर्सिंग होम के डायरेक्टर व जिले के प्ररव्यात चिकित्सक डॉ करण पाल सिंह सैनी की बेटी विजयलक्ष्मी सैनी ने एक बार फिर सहारनपुर का नाम जूडो में रोशन किया है। विजयलक्ष्मी ने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय गेम 2023 गुहावटी में आयोजित जुडो चैंपियनशिप में ब्लैक बेल्ट हासिल करते हुए गोल्ड मैडल जीत कर जूडो में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने का कार्य किया है।
उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बेटी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। विजय लक्ष्मी इससे पहले भी रोहणी दिल्ली में आयोजित जुडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप इंडो-नेपाल में गोल्ड पदक जीतकर देश का नामरोशन कर चुकी है।
विदित हो के जूडो में अच्छा प्रदर्शन करने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजयलक्ष्मी को शतरंज में भी महारत हासिल है वही उसने विगत वर्षों में शतरंज प्रतियोगिता मैं सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वर्तमान में वह इंटीग्रेटेड बीएससी एमएससी पेट्रोलियम मैं अध्यनरत है इस सफलता का श्रेय अपने जूड़ों कोच सवेतांक चौहान ,माता-पिता के अलावा अपने शुभचिंतकों को दिया है।