Trending

प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ कार शीशा, जानें क्या थी वजह, देखें वीडियो

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचीव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी का शीशा खुद साफ करती हुई दिखाई दे रही हैं। प्रियंका गांधी का यह वीडियो कांग्रेस पार्टी के ऑफिसियल पेज से शेयर किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के घर जाते वक्त की है। बता दें कि ट्रैक्टर रैली के दौरान नवरीत की मौत हो गई थी। प्रियंका गांधी नवरीत के परिजनों से मिलने जा रही थीं।

इसी दौरान उनकी कार का शीशा गंदा हो गया जिस वजह से ड्राइवर को देखने में परेशानी हो रही थी। प्रियंका ने खुद शीशा साफ किया। नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करने गुरुवार को रामपुर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार से यह सवाल किया कि आखिर दिल्ली सीमा पर इतनी फौज की तैनाती क्यों की गई है। उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब ये कहते हैं कि वे महज एक फोन कॉल की दूरी पर हैं तो उनका घर भी ज्यादा दूर उन आंदोलनकारी किसानों के प्रदर्शन स्थल से नहीं है।

ऐसे में पीएम मोदी को खुद जाकर उन किसानों के साथ बातचीत कर उसका हल निकालना चाहिए। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री मोहसिन रजा ने उन पर तंज करते हुए शीशे की बजाय उन्हें चेहरा साफ करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा,” गाड़ी का शीशा साफ करने बजाय कांग्रेस के नेताओ को अपना मुंह साफ करना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button