विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 25 देश कर रहे हैं ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना का इंतजार
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को बताया भारत ने अभी तक 15 देशों को कोरोना संक्रमण रोधी टीके की आपूर्ति की है जबकि 25 अन्य देशों को भारत में निर्मित टीके का इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीन श्रेणियों के देश भारत से टीका हासिल करने के इच्छुक हैं– गरीब, कीमत को लेकर संवेदनशील देश और दवा कंपनियों के साथ सीधे समझौता करने वाले अन्य देश।
प्रेसवर्ता को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे पता है, हम 15 देशों को पहले ही टीके की आपूर्ति कर चुके हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘25 अन्य देशों को टीके का इंतजार है। लेकिन आज महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत इस मामले में विश्व के नक्शे पर उभरा है।”
मंत्री ने कहा कि कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर टीके की आपूर्ति की जा रही है जबकि कुछ देश उस कीमत पर टीका चाहते हैं जो भारत सरकार टीका निर्माताओं को दे रही है। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को ‘‘विश्व की फार्मेसी” के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं।