Trending

किसानों के समर्थन में उतरी Dadi Chandro,कहा- ना वो खालिस्तानी हैं और ना ही…

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। किसान आंदोलन को लेकर जहां कुछ लोग सरकार के समर्थन में खड़े हैं तो वहीं कुछ लोग किसानों का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं, और कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पूरा देश दो गुटों में बंटा हुआ नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं किसान आंदोलन को अब सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशी सेलेब्स भी अपना समर्थन दे रहें हैं।  इसी कड़ी में अब Dadi Chandro Tomar भी किसानों के साथ खड़ी हो गई हैं और उन्हें अपना समर्थन भी दे रही हैं।

Dadi Chandro ने कही ये बात- बता दें कि शनिवार को सरकार के खिलाफ पूरे देश में चक्का जाम किया गया जिसपर अब शूटर दादी के नाम से मशहूर दादी चंद्रो तोमर ने एक ट्वीट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। किसानों का समर्थन करते हुए दादी ने लिखा कि किसान तो केवल किसान है अन्नदाता है। ना वो खालिस्तानी ना आतंकवादी हैं।’ वहीं अपने अगले ट्वीट में वह लिखती हैं कि ‘सिख म्हारे भाई हैं, नसल से भी असल से भी।’ वहीं सोशल मीडिया पर चंद्रो तोमर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।बता दें कि दादा चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर पर एक फिल्म भी बन चुकि है जिसका नाम सांड की आंख था। फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे जहां तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने उनका किरदार निभाया था।

कंगना ने दिलजीत पर साधा निशाना- कंगना ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए कई सारे ट्वीट्स किए। पहले ट्वीट में तो कंगाने ने दिलजीत को खालिस्तानी बताया। उसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘देश सिर्फ भारतीयों का है, खालिस्तानियों का नहीं, बोल तू खालिस्तानी नहीं है। कह कि तू खालिस्तान ग्रुप का सपोर्ट नहीं करता जो धरने में शामिल हुआ है। अगर तू यह कहता है तो मैं माफी मांगूगी और तुझे देशभक्त कहूंगी… मैं तेरे जवाब का इंतजार कर रही हूं।’ वहीं इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि ‘आज से मैं तेरे किसी ट्वीट का जवाब नहीं दूंगा क्योंकि तुझे ट्वीट-ट्वीट खेलने में मजा आ रहा है।

Related Articles

Back to top button