हनीट्रैप में फंसा DRDO का साइंटिस्ट, महाराष्ट्र ATS ने किया गिरफ्तार

मुबई। महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के एजेंट को खुफिया सूचना शेयर करने के मामले में गुरुवार (4 मई) को बड़ी कार्रवाई की। एटीएस ने पुणे स्थित डीआरडीओ के डायरेक्टर और साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एटीएस के सूत्रों ने बताया कि साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग (PIO) के एक शख्स ने हनीट्रैप में फंसा लिया था। इसके बाद आरोपी वैज्ञानिक कुरुलकर डर के कारण संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी और इसे पाकिस्तान के शख़्स देने लगा।

सूत्रों ने क्या कहा?
सूत्रों ने बताया कि फरवरी के महीने में भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला था कि प्रदीप कुरुलकर अनजाने में हनी ट्रैप में फंस गए हैं। वीडियो चैट और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वो पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी के संपर्क में है। इसके बाद इसकी जानकारी डीआरडीओ को दी गई थी।

Related Articles

Back to top button