विभिन्न कार्यक्रमों के साथ महामाया राजकीय महा विद्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
महामाया राजकीय महाविद्यालय में आज दिनांक 31 अक्टूबर को सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार ने मां सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया तदनन्तर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकाधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रा सपना ने कहा कि समाज में विशेषकर पारिवारिक एकता पर जोर दिया जाना चाहिए। डा अनिल कुमार ने कहा कि सरदार पटेल अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश को एकीकरण कर सके इन्हें भारत का विस्मार्क कहा जाता है। डॉ तरित अग्रवाल ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता हेतु युगपुरुष जिन्हें लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है, के राष्ट्र योगदान को याद किया। डॉ रमेश चन्द्र ने कहा कि देश के प्रत्येक देशवासियों के योगदान के साथ ही देश में राष्ट्रीय एकता की शुरुआत की जा सकती है। डॉ शैलेश मालवीय ने बताया कि भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डॉ नीलम बाजपेयी ने कहा कि देश के लिए उनके असाधारण कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है और इसमें कोई सन्देह नहीं है कि उन्होंने भारत को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की थी। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एवं मंच का संचालन कर रहे डॉ पवन कुमार ने कहा कि भारत एक विविधता पूर्ण देश है। इसलिए एकता बनाये रखना बहुत आवश्यक है। इसके अन्तर्गत रन फार यूनिटी जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिससे देशवासियों में एकता की भावना को बनाये रखा जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डा अरविन्द कुमार ने कहा कि यह दिन हमारे देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए हमारे राष्ट्र के अन्तर्निहित ताकत और लचीलापन को समझने का अवसर प्रदान करता है। इसके पश्चात् सरदार पटेल की स्मृति में महाविद्यालय से ओसा चौराहे तक रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डा रीता दयाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा भावना केसरवानी, डा आनन्द कुमार, डा सन्तोष कुमार एवं समस्त कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9648624949