Trending

पुलवामा के शहीदों को उपराष्ट्रपति व सीएम शिवराज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली। आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है। आज के दिन देश सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा और उनका ऋणी रहेगा। उपराष्ट्रपति नायडू ने रविवार इस मौके पर एक संदेश जारी कर कहा, कृतज्ञ राष्ट्र उनके अमर बलिदान को सदैव आदरपूर्वक याद करेगा।

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और शहीदों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

मुख्यमंत्री शिवराज ने भी सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की बरसी के अवसर पर हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से शहीद जवानों को याद करते हुए कहा “तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।”

उन्होंने कहा कि आज पुलवामा आतंकवादी हमले की बरसी है और मैं मां भारती की सेवा करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश का कण-कण उनका युगों-युगों तक ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले का हमारे वीरों ने बालाकोट के रूप में उनके घर में घुसकर जवाब दिया है। अब हमारा देश शांति के नाम पर कायरों की उद्दण्डता बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उसी भाषा में जवाब देगा। यह बात ऐसे दुर्जन जितनी जल्दी समझ लें, उनका भला होगा।

Related Articles

Back to top button