मोदी सरकार पर कन्हैया कुमार ने कसा तंज, कहा- उनके बच्चे BCCI के अध्यक्ष बनेंगे और आपके…
नई दिल्ली। ‘टूलकिट’ दस्तावेज मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता दिशा रवि मुद्दे पर जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर भी अपने जज्बात जाहिर की हैं। जय शाह मौजूदा समय में बीसीसीआई में सचिव पद पर हैं।
अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘उनके बच्चे BCCI के अध्यक्ष बनेंगे और आपके बच्चे झूठे केस लगाकर गिरफ्तार किए जाएँगे। उनके बच्चे बिना परीक्षा दिए मेरिट के नाम पर अफ़सर बनेंगे और आपके बच्चे सालो-साल परीक्षा का इंतज़ार करेंगे। एंकर का बच्चा जाएगा पढ़ने विदेश और आपका बच्चा?’
कन्हैया अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, ‘अभी-अभी न्यूज़ क्लिक के यहाँ इडी की रेड ख़त्म ही हुई थी कि दिल्ली पुलिस ने 21 साल की जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ़्तार कर लिया। ऐसे ही बेड़ा गर्क नहीं हो रहा, घंटों मेहनत कर रहे हैं साहेब और उनके सरकारी मोर।’