एक ही रात पांच घरों के टूटे ताला, क्षेत्र में दहशत

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के तेनुआ व महादेवा गांव में चोरों ने गुरुवार की देर रात पांच घरों को अपना निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने ताला तोड़कर कमरों में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी आदि चुरा लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वाल्टरगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने घटना की जांच पड़ताल की और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश चौधरी के घर के प्रथम तल पर पीछे के कमरे में लगे दरवाजे को तोड़कर चोर आलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार कंगन, सोने का बिस्किट, चांदी के पावजेब, पायल,चांदी के 120 सिक्के आदि उठा ले गए।

इसी गांव के परशुराम के मकान के छत पर चढ चोर सीढी पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए। कमरे में रखे अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमे रखी सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, पायल समेत अन्य सामान चोर उठा ले गए। थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी निरंकारी त्रिपाठी के घर में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने संदूक व आलमारी से 70 हजार रुपये, मंगलसूत्र झुमकी आदि चुरा लिया। छोटेलाल के घर में पीछे के दरवाजे से घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की अंगूठी, लाकेट, मंगलसूत्र, पायल आदि चोरी कर ले गए। एसओ रामफल चौरसिया ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। तेनुआ में सगे भाई दीवान चंद व लालचंद एक ही घर में रहते हैं उनके घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोर जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर प्लास्टिक के बोरे में छिपाए गए सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इस घटना से सभी घर वाले हतप्रभ हैं।

Related Articles

Back to top button