Sapna का नया गाना ‘गुंडी’ का टीज़र हुआ रिलीज़, इंटरनेट पर हुआ वायरल, देखें वीडियो
नई दिल्ली। मशहूर हरियाणी डांसर सपना चौधरी अपने नए सॉन्ग से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों इस वक्त बटोर रही हैं। गाना फिलहाल रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन इसमें सपना का पहला लुक रिवील हो चुका है। सपना इस गाने में काफी धाकड़ अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। वहीं आज सपना ने इस गाने के पोस्टर के बाद टीज़र की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है।
सपना चौधरी इस गाने में काफी बिंदास और धाकड़ अंदाज में नजर आ रही हैं। एक मोशन टीज़र सपना ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वो पैंट शर्ट पहने और हाथ में बंदूक लेकर गुस्से से चलती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को सपना ने 24 घंटे पहले ही शेयर किया है जिसे अब तक 64 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। क्योंकि इससे पहले सपना का ऐसा अंदाज़ नहीं देखा गया है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन दिया है – युद्ध लड़ो थाम युद्ध लड़ो – उठो नारियों खुद लड़ो।
https://www.instagram.com/p/CLThpQmArKi/?utm_source=ig_web_copy_link
पहले गुंडी का पोस्टर किया था रिलीज़- वहीं वीडियो से पहले सपना चौधरी ने गुंडी फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया था जिसमें वो दोनाली पकड़े हुए नज़र आ रही थीं। वही ये गाना कब रिलीज़ होने जा रहा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। लेकिन जल्द ही ये गाना रिलीज़ होने वाला है और पिछले गानों की तरह ही ये भी सुपरहिट होगा इसमे कोई दो राय नहीं है।
पिछले 2 महीनों में रिलीज़ हो चुके हैं 5 गाने- पिछले 2 महीनों में सपना चौधरी के लगभग 5 से 6 नए गाने रिलीज़ हो चुके हैं। चटक मटक, कतल, चंद्रावल जैसे उनके नए गाने न केवल पसंद किए जा रहे हैं बल्कि यूट्यूब पर खूब धूम भी मचा रहे हैं।