Up News -पिस्टल हाथ में पकड़े युवक का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
Up News -लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की सख्ती व कड़ी कार्यवाही किये जाने के बाद भी लोग असलहो का प्रदर्शन कर फोटो खिचवाने से बाज नही आ रहे हैं,शुक्रवार को मोहनलालगंज के एक गांव के रहने वाले मनोज
कुमार नाम के युवक ने अपने फेसबुक पेज की स्टोरी में पिस्टल हाथ में पकड़े
हुये स्कार्पियों कार के बोनट पर पैर रखे हुये फोटो स्टेटस पर लगा
दी।जिसके बाद युवक मनोज का सोशल मीडिया पर पिस्टल हाथ में पकड़े हुये फोटो
वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया।
Up News -also read-Ayodhya News :अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, सभी होटलों, धर्मशालाओं में रद्द होगी 22 जनवरी की प्री बुकिंग
क्षेत्रीय लोगो ने वायरल हो रहे फोटो में
पिस्टल पकड़े दिखने वाले युवक मनोज कुमार को पूर्व सपा विधायक का भतीजा
होने की बात कही है।जिसके बाद पुलिस अफसरो ने जांच के बाद कार्यवाही किये
जाने की बात कही।एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर
वायरल फोटो की जानकारी हुयी है मोहनलालगंज पुलिस को जांच कर कार्यवाही के
निर्देश दिये गये हैं।