UP Hamirpur :बालक की मौत पर डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, लगाया जाम लगा किया विरोध

UP Hamirpur :जिला चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष निरंजन व स्टाफ की लापरवाही से मौत  के मामले को लेकर जिला प्रशासन और मुख्य  चिकित्साअधिकारी ने   तीन सदस्यों की  टीम का गठन किया है… मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर   शव  विच्छेदन  की बीडियोग्राफी कराई गई है. डॉक्टर की  लापरवाही के चलते इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर सात वर्षीय बालक की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शव लेकर लौटे परिजन ने कालपी चौराहा में शव रखकर जाम लगा दिया। आरोप है कि जिला अस्पताल में बच्चों के उपचार में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण उसकी मौत हुई है। मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ.गीतम सिंह,सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक व सीओ सदर राजेश कमल के समझाने के बाद बीते बुधवार करीब 2 घंटे बाद रात 9:30 बजे आक्रोशित लोगों ने जाम खोला। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

UP Hamirpur :also read –Ram Mandir Inauguration -पीएम के आगमन से पहले सीएम ने अयोध्या में लिया विकास कार्यों का जायजा

सदर कोतवाली के कालपी चौराहा मोहल्ला निवासी मजदूर गणेश गुप्ता का सात वर्षीय पुत्र अंश जो कि आर्य समाज स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था।अंश की बीती मंगलवार को तबीयत खराब हुई थी। पिता ने बताया कि उसे बुखार के साथ दस्त भी आ रहे थे। जिला अस्पताल में डॉ. आशुतोष निरंजन को दिखाने के बाद भर्ती कर दिया था। देर रात करीब 12 बजे के आसपास अंश की हालत बिगड़ने शुरू हो गई। सुबह होते-होते उसे करीब 25 से 30 बार दस्त आए। इस दौरान वह लगातार बार-बार नर्स से डॉक्टर को बुलाने और बच्चे को देखने की गुहार लगता रहा,लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। बीते बुधवार सुबह 6:00 बजे उसकी स्टाफ से इस बात को लेकर नोकझोंक भी हुई तो स्टाफ ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। सुबह 9 बजे डॉ. आशुतोष निरंजन ने अंश की हालत खराब देख कानपुर रेफर कर दिया। पिता ने बताया कि अंश को लेकर वह कानपुर जा रहा था तभी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कालपी चौराहा में शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर सदर कोतवाल अनूप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजन को समझाया लेकिन नहीं माने। सूचना पर आए सीएमओ, एसडीएम सदर व सीओ के काफी देर तक समझने के बाद परिजन लोग माने और जाम खोला। एसडीएम ने बताया कि शव का पैनल पर पोस्टमार्टम किया जाएगा और दी गई तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button