Trending

उन्नाव कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, इसव जह से हुई बुआ-भतीजी की मौत

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में बीते बुधवार को 2 लड़कियों की संदिग्ध परिस्थियों में शव बरामद हुए थे, जबकि एक गंभीर हालत में मिली थी। शुक्रवार को मृतक लड़कियों की पोर्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम में ज़हरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, अभी कहना मुश्किल कि आख़िर ये ज़हरीला पदार्थ किस प्रकार का है। इस बीच कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक और भतीजी की हालत अभी भी नाजुक है।

मृत पाई गई लड़कियां रिश्ते में बुआ और भतीजी लगती हैं। इन लड़कियों के शरीर में मिले जहर को लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्नाव पुलिस जहर के प्रकार के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। एसओजी की 10 टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही लड़कियों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। लड़कियों के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है।

 बता दें कि बीत बुधवार को असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में कल लगभग दोपहर 3:00 बजे के करीब बुआ और भतीजी खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। शाम में परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकले। परिजनों के मुताबिक, खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिली थी। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। 

Related Articles

Back to top button