prayagraj news -गुलशन व दीपक के बदौलत सी सहायक ने जीता उद्घाटन मैच

prayagraj news – सी सहायक क्रिकेट क्लब ने जेड एम आर आटा, न्यू स्टार डेरी, आरिफ ब्रॉडबैंड एवं जिनेवा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित  सयैद अहमद जाफरी स्मारक टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में विराट स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए है। विजेता टीम के गुलशन वर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन ( 74 नाबाद, 49 गेंद, छह चौके, छह छक्के एवं 4 – 0 – 18 – 3) और दीपक कुशवाहा की सटीक गेंदबाजी ( 4 – 0 – 10 – 4 ) कर अपनी टीम को जीत दिलाई  है।
सोमवार को दौलत हुसैन इंटर कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट स्पोर्ट्स क्लब ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन ( सूर्य प्रकाश सिंह 30, शुभम बिन्द 21, आदित्य पाल 19, अनुराग यादव 14 रन, दीपक कुशवाहा 4/10, गुलशन वर्मा 3/18 ) पर बनाए। जवाब में सी सहायक क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.4 ओवर में दो विकेट खोकर 128 रन ( गुलशन वर्मा 74 नाबाद, अजय साहू 38 अविजित रन, सूर्य प्रकाश सिंह 1/17, शिवम प्रजापति 1/ 37 ) पर बना लिए।
मैच से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अजहर अब्बास जाफरी (यूपी पुलिस) व जमीलूर रहमान प्रधानाचार्य दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने किया, टूर्नामेंट सचिव मजहर अब्बास जाफरी ने मुख्य अथितियों को बुके देकर उनका स्वागत किया, इस दौरान विराट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी विराट बाजपेयी के पिता योगेश बाजपेयी के निधन पर दो मिनट मौन रहकर उनको श्रंद्धाजलि दी गई। आयोजन सचिव मो. रिजवान ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया, इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व क्रिकेट कोच देवेश मिश्रा, शमशेर अली चंदा, परवेज आलम, इमरोज सिद्दीकी, मो. नसर, कलीम अख्तर,   जावेद अहमद, जाहिद, शबी आरिफ, जानु, जेड एम आर आटा के मैनेजर शामिन अब्बास, शहनवाज खान, मेराज सिद्दीकी, फैज अली, मो. आमिर, अब्दुर रहमान आदि उपस्थित रहे। मैच के बाद रेलवे के पूर्व खिलाड़ी शब्दर अली, मनीष यादव व कलीम खान ने गुलशन वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में अरुण कुमार व तौसीफ शैख ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।

Related Articles

Back to top button