Trending

पेट्रोल-डीज़ल के विरोध में रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाकर पहुंचे दफ्तर, मोदी सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को साइकिल चलाकर अपने दफ़्तर पहुंचे। रॉबर्ट वाड्रा खान मार्केट से अपने दफ्तर तक साइकिल चलाकर गए। इस दौरान उनका स्टाफ भी उनके साथ नजर आया। रॉबर्ट वाड्रा ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री को अपनी AC गाड़ी से निकलकर बाहर देखना चाहिए, लोग किस तरह परेशान हैं यह देखकर शायद वो पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करें।

वाड्रा ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने हर काम के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराकर अपना पल्ला झाड़ा है। रॉबर्ट वाड्रा के अनुसार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी इस वक्त बड़ी ही मुश्किलों का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.97 रुपये लीटर पर बना रहा। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये के पार जा चुका है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई लगातार वृद्धि के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है। इससे आम लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण देश-प्रदेश के लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर प्रदर्शन भी करते नज़र आ रहें है।

Related Articles

Back to top button