कोयला घोटाला: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी से CBI ने की पूछताछ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे सीबीआई भी हरकत में आ रही है। सीबीआई ने कोयला चारी में जांच का सीमा बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से मंगलवार को सीबीआई ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम अभिषेक के घर से निकल गई।
खबरों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने मंगलवार को रुजिरा बनर्जी से कई सवाल किए। सीबीआई की ओर से पहले ही सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई थी। जिनमें कोयला तस्करी में अनूप माझी से क्या रिश्ता है? अनूप माझी ने आपके खाते में पैसे क्यों भेजे? अनूप माझी का नाम कोयला घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। रुजिरा बनर्जी पर तीन बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला कोयला घोटाले में लेन-देना, दूसरा- विदेशी खातों में रकम, तीसरा- नागरिकता विवाद।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचीं और रुजिरा से बातचीत करने के बाद थोड़ी देर बाद निकल गईं। जैसे ही ममता बनर्जी अभिषेक के घर से निकलीं वैसे ही सीबीआई की टीम पहुंच गई। असल में, सीबीआई ने रविवार को रुजिरा बनर्जी को नोटिस दिया था। इस पर रुजिरा नरूला बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई को चिट्ठी लिखकर अधिकारियों से घर पर 23 फरवरी को पूछताछ के लिए कहा था। इस बीच, सीबीआई ने सांसद और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की साली से भी पूछताछ की है। अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर सीबीआई की टीम सोमवार को पहुंची थी। बताया जा रहा है कि करीब तीन घंटे सीबीआई की टीम मेनका गंभीर से पूछताछ की।