Trending

बावनखेड़ी हत्याकांड: शबनम को मिली राहत, इस वजह के चलते टली फांसी

नई दिल्ली। परिवार के 7 लोगों की हत्या की दोषी शबनम को मंगलवार उस वक्त बड़ी राहत मिली जब उसकी फांसी की तारीख आगे के लिये टाल दी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की रहने वाली शबनम पर अपने ही परिवार के सात लोगों की हत्या करनी की दोषी पाई गई है। जसके लिए उसे कोर्ट से फांसी की सजा मिल चुकी है।

दरअसल मंगलवार को जिला जज की अदालत में अमरोहा में बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी पर सुनवाई हुई। जिसमें शबनम के वकील ने अदालत को बताया कि राज्यपाल के पास दया याचिका दाखिल है। जिससे अदालत ने अपने फैसले को आगे के टाल दिया है। खबरों के मुताबिक शबनम के वकील ने ऐन मौके पर राज्यपाल के पास दया याचिका लगाकर फांसी की सजा को आगे के लिये बढ़ा दिया है।

दरअसल 2008 में शबनम प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने परिवार के ही सात लोगों की हत्या कर दी। वहीं शबनम को तब गहरा झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट भी फांसी की सजा को बरकरार रखा। वहीं राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका को खारिज कर दिया।

मालूम हो कि शबनम के प्रेमी भी नैनी जेल में बंद है। उसके दया याचिका पर फैसला आना बाकी है। उधर शबनम पिछले सप्ताह अपने बेटे से मिली तो काफी देर तक रोती रही। उन्होंने अपने बेटे को अच्छा इंसान बनने की नसीहत भी दी। शबनम ने रोते हुए कहा कि उन्हें न्याय की दरकार है। उन्होंने मांग की इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये।

Related Articles

Back to top button