जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि इलाके में आंतकियों के होने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीरआरपीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर अनंतनाग के श्रीगुफवारा के शल्गुल जंगल इलाके में चलाया है। इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षाकर्मियों भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेरकर मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के सेरिगुफवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।