केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर किया बड़ा एलान, कहा- 1 मार्च से इन्हें लगेगा टीका
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के मुताबिक 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा. 20000 प्राइवेट सेंटर बनाए जाएंगे।
बता दें कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।
इस समय भारत सरकार ने दो कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशल्ड को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। देश में अब तक स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1,19,07,392 टीके की खुराक दी गई है।