Trending

पुदुच्चेरी पहुंचे पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- “मैं स्तब्ध था…”

पुदुच्चेरी। गुरुवार को पुदुच्चेरी की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राहुल के ‘मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे’ वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि वो इसे सुनकर हैरान रह गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि “मैं स्तब्ध था…” बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औक सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों, दो बार मत्स्यपालन मंत्रालय को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार पुद्दुचेरी के विकास के लिए हर संभव समर्थन देगी। पीएम मोदी ने यहां तीन केंद्र प्रायोजित योजनाओं का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया तथा चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुड्डुचेरी के लोग प्रतिभाशाली हैं और यहां की भूमि सुंदर है। उनकी सरकार केंद्रशासित प्रदेश के विकास के लिए हर संभव समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि वह तीन साल पहले यहां आए थे और पुड्डुचेरी की दिव्यता उन्हें इस स्थान पर वापस ले आयी।

पुद्दुचेरी विविधता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई विकासात्मक परियोजनाओं के शुरू होने से पुड्डुचेरी के लोगों के जीवन में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सत्तनपुरम और नागपट्टिनम को कराईकल से जोड़ने वाले 56 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-45ए की आधारशिला रखने से न सिर्फ सड़क संपर्क बेहतर होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा और साथ ही पवित्र शनिश्वरन मंदिर, वेलंकन्नी चर्च और नागौर दरगाह तक भी सुगमता से पहुंचा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button