Trending

अक्षर पटेल ने तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल

नई दिल्ली। भारत इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरा पारी की शुरूआत भी खराब रही, इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए क्राउली को पारी के पहले ही ओवर में पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके अगली ही गेंद पर अक्षर ने बेयरस्टो को चकमा दिया लेकिन एल्बी डब्लू आउट करने से चूक गए, लेकिन तीसरी गेंद पर बेयरस्टो को आउट कर अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया। एक ही ओवर में अक्षर ने इंग्लैंड के 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। बेयरस्टो बिना रन बनाए पवेलियन लौटे।

अक्षर पटेल लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए दिख रहे हैं। 19 रन पर इंग्लैंड को सिबली के रूप में तीसरा झटका लगा, अक्षर ने सिबली को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। भारत की पहली पारी 145 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जैक लीच ने कमाल की गेंदबाजी की। रूट ने 5 विकेट लिए तो वहीं जैक लीच ने 4 विकेट लिए। भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त बना ली है। बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर आउट हुई थी। पहले सेशन में भारतीय टीम के 7 विकेट केवल 46 रन पर गिरे हैं।

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली, रोहित के अलावा केवल विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, विराट 27 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 99 रन बनाए थे। दूसरे दिन सबसे पहले रहाणे आउट हुए। रहाणे के आउट होने के बाद एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज आउट होते चले गए। भारतीय टीम को कितना आगे ले जाने में सफल रहते हैं।

Related Articles

Back to top button