May Month Holiday’s: मई के महीने में रहेंगी इतने दिन की छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट –

May Month Holiday’s: छुट्टियों किसको नहीं पसंद सभी को छुट्टियों का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं। आपको बता दें कि मई महीने की शुरुआत छुट्टियों के साथ होगी। इस मई के महीने में बैंकों में 14 दिनों कि छुट्टियॉं रहने कि वजह से बैंकों में कोई काम नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा मई में 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान बैंकों की Online और ATM सर्विस चालू रहेगी।

Reserve Bank Of India  (RBI) की ओर से छुट्टियों की जारी कैलेंडर के मुताबिक मई में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने की वजह से काम नहीं होगा। इसमें 4 रविवार और 2 दिन शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी शामिल है। इसके अलावा अन्य छह दिन Region Wise उत्सवों, Loksabha Elections और National Festivals के कारण बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग के दौर में आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।

May Month Holiday’s:also read-Govinda On Krushna: – कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने गोविंदा से मांगी माफी

मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट :-

1 मई –  महाराष्ट्र दिवस के पर पूरे महाराष्ट्र में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

5 मई – रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

7 मई – लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

8 मई – रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

10 मई –  अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

11 मई-  शनिवार की छुट्टी की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।

12 मई –  दूसरे रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13 मई – लोकसभा के चौथे चरण के मतदान के अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

16 मई –  सिक्किम स्टेट डे के अवसर पर यहां सभी बैंक बंद रहेंगे।

19 मई –  तीसरे रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

20 मई –  लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव के अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

23 मई – बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 मई – चौथे शनिवार की छुट्टियों की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 मई – चौथे रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button