ICC T-20 World Cup : रिंकू सिंह, शुभमन गिल को रिज़र्व में रखना क्या है बड़ी चूक, क्या है आपकी राय ?
ICC T-20 World Cup :भारतीय क्रिकेट टीम Indian Premiere League (IPL) 2024 के लीग चरण के समाप्त होने के एक दिन बाद T-20 World Cup के लिए 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी। क्रिकबज के अनुसार, जो खिलाड़ी IPL Play-Off के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का हिस्सा नहीं होंगे, वे पहले बैच के साथ यात्रा करेंगे, जिसमें Rahul Dravid के सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्य शामिल हैं। दूसरा बैच 26 मई को IPL Final के पूरा होने के बाद अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे ।
टीम New York के लिए उड़ान भरेगी, जहाँ उसे तीन लीग मैच, 5 जून (against Ireland), 9 जून (against pakistan) और 12 जून (against america), खेलने हैं । प्रारंभिक योजना न्यूयॉर्क में एक शिविर लगाने की है और International Cricket Council (ICC) मैनहट्टन से 30 KM दूर नासाउ काउंटी International Cricket Stadium में अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। टीम के लिए लगभग छह ड्रॉप-इन अभ्यास पिचें होंगी। बता दें कि, सोमवार को BCCI ने ICC T-20 World Cup के लिए टीम घोषित कर दी है, जिसमें Rishab Pant और Sanju Samson की वापसी हुई है, जबकि K.L Rahul को नहीं चुना गया है।
ICC T-20 World Cup :also read-LSG V/S MI IPL 2024: Hardik Pandya पर 24 लाख रुपये का जुर्माना, स्लो ओवर रेट बनी वजह
ICC T-20 World Cup के लिए इंडियन टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।