Trending

बंगाल समेत इन 5 राज्यों में आज बजेगी चुनावी बिगुल! चुनाव आयोग करेगा तारीखों की घोषणा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों पर शुक्रवार की शाम तक भारतीय चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। जानकारी के अनुसार आयोग आज शाम 4.30 बजे प्रेस वार्ता करेगा। तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, पुडुचेरी में 8 जून और केरल में 1 जून को राज्य सरकारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता का तत्काल प्रभाव से पालन किया जाएगा। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम की घोषणा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4.30 बजे की जाएगी। चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक आयोजित होने के एक दिन बाद घोषणा की जा रही है। कोरोना महामारी के बाद विधानसभा चुनावों का यह दूसरा दौर है। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है।

तमिलनाडु में ई पलानीस्वामी में राज्य में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म की सरकार है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्रित्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। इसके साथ ही केरल में पिनराई विजयन की अगुवाई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है। दूसरी ओर असम में सर्वानंद सोनवाल की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

पश्चिम बंगाल और सहित इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों की भले ही घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यहां चुनावी सरगर्मी चरम पर है। बंगाल में तो महीनों पहले से इसी झलक देखने को मिलती आ रही है। टीएमसी के कई सांसदों, मंत्रियों और विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष अपनी पार्टी के मिशन बंगाल अभियान का आक्रामक रूप से नेतृत्व कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button