GT V/S CSK IPL 2024: Gujarat Titans के कप्तान Shubhman Gill पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

GT V/S CSK IPL 2024: Indian Premiere League (IPL) Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में शुक्रवार को 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण Gujarat Titans के कप्तान Shubhman Gill पर जुर्माना लगाया गया है।

शनिवार को IPL ने एक बयान में कहा,“चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित Playing-XI के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया।”

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में Gujarat Titans ने CSK को 35 रन से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान Shubhman Gill (104) और Sai Sudharsan(103) के बेहतरीन शतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

GT V/S CSK IPL 2024: also read- Tesla Announces: Tesla ने सुपरचार्जर नेटवर्क विस्तार के लिए $500 मिलियन से अधिक इन्वेस्टमेंट की कर दी घोषणा

जवाब में CSK की टीम Daryl Mitchell (63) और Moin Khan (56) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। इन दोनों के अलावा Shivam Dubey (13 गेंद 21 रन, 2 चौका और 1 छक्का) और M.S Dhoni (नाबाद 26 रन, 11 गेंद 1 चौका 3 छक्का) ने भी तेज पारियां खेलीं।

Related Articles

Back to top button