Trending

महाराष्ट्र: बगैर मास्क के दिखे राज ठाकरे, बोले-मैं नहीं पहनता

मंबई। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या एक बार भड़ने लगी है। तेज से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने कई जगह सख्ती के निर्देश दे दिए, लेकिन इनका पालन कराना पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किल साबित हो रहा है। शनिवार को शिवाजी पार्क मुंबई में आयोजित मराठी भाषा दिवस कार्यक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे बगैर मास्क के नजर आए।

मास्क को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि मैं मास्क का उपयोग नहीं करता। कार्यक्रम में अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु के साथ पहुंचे राज ठाकरे ने शिवाजी जयंती और मराठी भाषा दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना वायरस इतना ही अधिक तेजी से फैल रहा है तो चुनाव क्यों नहीं टाल दिए जा रहे।

पूरे कार्यक्रम में बगैर मास्क नजर आए राज ठाकरे- पूरे कार्यक्रम के दौरान एमएनएस चीफ राज ठाकरे बगैर मास्क के नजर आए। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद संपन्न हुए इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की कई हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में भारी भीड़ नजर आई। मराठी भाषा दिवस के आयोजन को लेकर बीएमसी ने कहा है कि भीड़ पर हमारी नजर है। कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button