Mohanlalganj: Dimple Yadav की रैली में उमड़ा जन सैलाब, युवाओं ने किया तालियों से स्वागत
Mohanlalganj: लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से Samajwadi Party प्रत्याशी पूर्व मंत्री R.K Chaudhary के समर्थन में कस्बा Mohanlalganj स्थित काशीश्वर इंटर कालेज फील्ड पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए सपा सांसद Dimple Yadav ने कहा कि BJP वाले जा रहे हैं गठबंधन की सरकार आ रही है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त करने की बात कही जिसका सभा में मौजूद बड़ी संख्या में युवाओं ने तालियों से स्वागत किया।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार हर परीक्षा के पेपर लीक कर कर नौकरियां निरस्त कर रही है जिससे आरक्षण ना देना पड़े। इस तरह सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जायेगा। किसानों को MSP देने की बात कही और और उन्होंने मंच पर से ही उन्होंने सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन में चोरी करने की बात करते हुए सामने बैठी बड़ी संख्या में महिलाओं से पूछा कि राशन कम मिल रहा है कि नहीं तो भीड़ से आवाज आई राशन कम मिल रहा है। इसके साथ ही Dimple Yadav ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों से तीन बार हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि वह समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को बीस मई को मतदान कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया।
Mohanlalganj: also read- Rajasthan- जैसलमेर में 26 करोड़ की लागत से बनेगी अंडरग्राऊंड पार्किंग