Rajasthan- जैसलमेर में 26 करोड़ की लागत से बनेगी अंडरग्राऊंड पार्किंग
Rajasthan-स्वर्णनगरी में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में दो अलग अलग जगहों पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी।
Rajasthan-ALSO READ-Gurucharan Singh Return: 25 दिनों घर लौटे बाद ‘Taarak Mehta Ka Ulta Chashma’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह
शहर के महाराणा प्रताप मैदान व नगर परिषद की एसआई ऑफिस में 26 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी। पूर्ववर्ती सरकार ने 2022 में बजट रिप्लाई में जैसलमेर के महाराणा प्रताप मैदान में 10.41 करोड़ रुपये से अंडरग्राउंड पार्किंग की भी घोषणा की थी।
नगर परिषद की गत बोर्ड बैठक में महाराणा प्रताप मैदान के साथ गड़ीसर चौराहे पर नगर परिषद के एसआई ऑफिस की जगह पर भी अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए स्वीकृति जारी की है। महाराणा प्रताप में 12.95 करोड़ रुपये व नगर परिषद की एसआई ऑफिस में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए 12.85 करोड़ मंजूर हुए है। महाराणा प्रताप मैदान में बनने वाली अंडरग्राउंड पार्किंग की डीपीआर तैयार कर दी गई है। एसआई ऑफिस की डीपीआर तैयार हो रही है।