Entertainment: राखी सावंत को मिली जान से मारने की धमकी, कॉल्स ने किया परेशान
Entertainment: बॉलीवुड की Drama Queen के नाम से जानी मानी एक्ट्रेस Rakhi Sawant पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि राखी सावंत को Tumer है। राखी के साथ उनके पूर्व पति Ritesh Singh भी हैं। ‘Bigg Boss’ में राखी के साथ रितेश सिंह भी नजर आए थे। रितेश ने राखी की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि राखी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस बारे में राखी के पूर्व पति ने बताया था। हालांकि, अब राखी के वकील ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि हां, राखी को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए राखी की वकील फाल्गुनी ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरी क्लाइंट Rakhi Sawant को पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हमने उनसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है, लेकिन वह ठीक नहीं है। इसलिए वह अभी कुछ नहीं कर पाएगी। हालांकि, डिस्चार्ज होते ही वह कम्प्लेन करेंगी।
राखी की हालत चिंताजनक!
इससे पहले Ritesh Singh ने कहा था कि Rakhi Sawant का ऑपरेशन सफल रहा है, लेकिन उनकी हालत अभी भी थोड़ी नाजुक है। उनका Sugar और BP कम हो रहा है। वह पिछले कुछ समय से काफी तनाव में थी। उन्हें कुछ महीनों तक आराम करने को कहा गया है। फिलहाल उन्हें 15 दिन तक अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा।
Entertainment: also read-Up News- समाजवादी पार्टी की रैलियों में रोज दिख रही भगदड़, मारपीट और अराजकताः योगी
धमकी देने वालों के लिए रितेश का संदेश
Ritesh Singh ने मीडिया को बताया था कि राखी सावंत को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कोई उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है, हम जल्द ही आगे की सारी जानकारी देंगे। रितेश सिंह ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर मुझे या राखी को कुछ हुआ तो देख लेना मैं क्या करता हूं।