Trending

कल से यूपी में खुलेंगे प्रथामिक विद्यालय, बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा- कोरोना प्रोटोकाल का किया जाएगा पूरा पालन

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी रविवार को दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के दीक्षा भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्‍वयंसिद्ध कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

कार्यक्रम से पहले उन्होंने 1 मार्च यानी कल से सूबे में खुल रहे प्राइमरी स्‍कूलों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी विद्यालयों को खोला जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, पहले के ही तरफ हर दिन 50 फीसदी बच्‍चों को ही स्‍कूल में बुलाया जाएगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री श्री द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलांस जारी हुए हैं, उसका पालन शक्ति के साथ कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि टाइम-टाइम पर हमारे विभाग की ओर से जो सावधानियां बरती जानी चाहिए, वो दिशा-निर्देश लगातार जारी किए हैं। और उन सभी का पालन करते हुए पर्याप्‍त सेनेटाइजेशन, मास्‍क और अन्‍य सावधानियों को ध्‍यान में रखते हुए बच्‍चों के स्‍कूल खोले जा रहे हैं।

इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे अभी कक्षा 6 से 8 तक के स्‍कूल खुले थे। उस दौरान हम लोगों ने निश्चित किया था कि दो दिन कक्षा 6 और दो दिन कक्षा 7 के बच्‍चे और दो दिन कक्षा आठ के बच्चे स्कूल आएंगे। ऐसे ही एक से पांच के बच्‍चों को भी अलग-अलग कक्षाओं को अलग-अलग दिन बुलाएंगे। जिससे फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जा सके।

Related Articles

Back to top button