केरल: भाजपा का ऐलान, ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
नई दिल्ली। केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर भाजपा ने बड़ा दांव खेल दिया है। दरसअल भाजपा ने देश में ‘मेट्रो मैन’ के नाम से विख्यात ई श्री धरन को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है। इस बात का ऐलान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद किया है। मुरलीधरन ने कहा है कि ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
इससे पहले भाजपा केरल में ई. श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात कह चुकी है। मुरलीधरन से पहले केरल भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए। अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने ऐलान कर दिया कि ई श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आज गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का ही पुल टूट रहा है। जबकि श्रीधरन ने कई पुलों को बिना किसी भ्रष्टाचार के बनाया, ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि श्रीधरन को ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना दिया जाए।
पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए थे श्रीधरन- मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन की थी। दिल्ली मेट्रो जैसे सपने को सच करने वाले श्रीधरन ने देश के कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स में मदद की है। अब उन्होंने मुख्य राजनीति का रुख किया है।