Trending

बुजुर्गों को प्राथमिकता के तौर पर इलाज मुहैया कराए प्राइवेट अस्पताल: सुप्रीम कोर्ट

नईदिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना से प्रभावित होने की अधिक आशंका को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के प्राइवेट अस्पतालों को यह आदेश जारी किया है कि वह बुजुर्गों को प्राथमिकता के तौर पर इलाज मुहैया कराए। पिछले आदेश में सरकारी अस्पतालों को बुजुर्गों को प्राथमिकता देने को कहा था।

वृद्धावस्था पेंशन को लेकर दायर पूर्व कानून मंत्री डॉक्टर अश्वनी कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश जारी किया। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि वृद्धावस्था पेंशन के पात्र सभी बुजुर्ग लोगों को समय पर पेंशन दी जानी चाहिए और कोविड-19 महामारी के दौरान राज्यों को उन्हें आवश्यक दवाएं, सैनिटाइजर, मास्क और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करनी चाहिए।

शीर्ष अदालत ने कहा था कि बुजुर्ग लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त होने की ज्यादा संभावना को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में इन्हें प्राथमिकता के आधार पर भर्ती करना चाहिए।अस्पताल के प्रशासन इनकी परेशानियों के निदान के लिये तत्काल कदम उठायें।

इससे पहले, अश्वनी कुमार ने कहा था कि महामारी के दौरान बजुर्गों को अधिक देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है। कोर्ट ने कहा था कि शीर्ष अदालत पहले ही 13 दिसंबर, 2018 को इस मामले में कई निर्देश दे चुकी है और इन निर्देशों का सभी राज्यों और संबंधित प्राधिकारियों को अपालन करना है।

Related Articles

Back to top button