सुशांत केस: NCB आज दाखिल करेगी 30,000 पन्नों की चार्जशीट, रिया और शौविक सहित 33 आरोपी नामजद
मुंबई। दिवांगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में इंसाफ की आस लगाए परिवार और फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। ऐक्टर की मौत के करीब 9 महीने बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल करने वाला है। एनसीबी, ऐक्टर की मौत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रहा है। एनसीबी के मुंबई ज़ोनल हेड समीर वानखेड़े खुद इस चार्जशीट को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल करेंगे। बताया जाता है कि यह चार्जशीट 30,000 पन्नों का है।
चार्जशीट में रिया और शौविक के हैं नाम- बीते साल 14 जून 2020 को सुशांत की लाश उनके बांद्रा स्थित फ्लैट के बेडरूम में मिली थी। मामले में ड्रग्स चैट के सामने आने बाद एनसीबी ने इसकी जांच शुरू की थी। ड्रग पेडलर्स से लेकर सुशांत के मैनेजर्स तक से पूछताछ के बाद एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। करीब एक महीने जेल में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा हैं। एनसीबी की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का भी नाम है।
चार्जशीट में 33 लोगों को किया है नामजद- अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में 33 लोगों को नामजद किया है। रिया चक्रवर्ती और शौविक के अलावा में इसमें कई ड्रग पेडलर्स के नाम हैं। इनमें से अधिकतर ड्रग पेडलर्स को एनसीबी ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया था।
बॉलिवुड की बड़ी हस्तियों से जुड़े ड्रग्स के तार- जांच के दौरान ड्रग्स के तार बॉलिवुड के कई बड़ी हस्तियों से जुड़े हुए पाए गए। इन सिलेब्रिटीज के नाम ड्रग पेडलर्स से पूछताछ में सामने आए। एनसीबी ने इसके बाद दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह से लेकर मधु मंटेना तक से मामले में पूछताछ की। ड्रग्स केस में एनसीबी ने ऐक्टर्स के मैनेजर्स से भी पूछताछ की। इन्हीं पूछताछ और शुरुआती सबूतों के आधार पर रिया और शौविक को गिरफ्तार किया गया था। दोनों जमानत पर रिहा हैं।