Trending

सुभेंदु अधिकारी को भाजपा ममता दीदी के खिलाफ दिया टिकट, घोषित की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने उन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है जो पहले और दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि टीएमसी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुभेंदु अधिकारी को पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से टिकट दिया है। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं। उनके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में मतगदान की शुरुआत होगी।

जानें किसे कहां से मिला टिकट- पहली लिस्ट में भाजपा ने अपनी पार्टी की ओर से 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जबकि सहयोगी पार्टी आजसू के लिए भाजपा ने बाघंडी सीट छोड़ी है। पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, झारग्राम से सुखमय सतपती, खडकपुर से तपन भूइया, मेदनीपुर से संबित दास को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने बाघंडी सीट आजसू के लिए छोड़ी है. गौरतलब है कि साल 2016 में भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज़ तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार पार्टी पूरी ताकत के साथ बंगाल में अपनी ज़मीन मज़बूत करने की कोशिश में जुटी हुई है। भाजपा ने राज्य में 200 से ज्यादा सीटे जीतने का दावा किया है।

Related Articles

Back to top button